PoK में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन,Muzaffrabad में लोगों ने निकाली मशाल रैली | वनइंडिया हिंदी

2020-09-08 300

In Pakistan Occupied Kashmir, there is increasing resentment against people against Chinese companies. People are now taking to the streets. On Monday night, a torch rally was held in Muzaffarabad town of POK against the construction of a mega-dam by Chinese companies on the Neelum-Jhelum river. However, this is not the first time citizens of the city have protested against Chinese companies.

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चीनी कंपनियों के खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं . नीलम-झेलम नदी पर चीनी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले मेगा-डैम के निर्माण के खिलाफ सोमवार रात को POK के मुजफ्फराबाद शहर में मशाल रैली निकाली गई। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शहर के नागरिकों ने चीनी कंपनियों के खिलाफ अपना विरोध जताया हो।

#POK #Muzaffrabad #China

Videos similaires